अफसरों के आवास पर लगे हैं पालिका के माली

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के पार्कों की देखभाल के लिए तैनात माली अफसरों के घरों पर ड्यूटी बजा रहे हैं। मंगलवार को पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल कंपनी बाग के निरीक्षण को पहुंची तो वहां दो-तीन माली ही मौजूद मिले। उन्होंने मालियों को उनके मूल कार्य के लिए तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका में माली के 19 पद हैं, जिनमें से दस की ही तैनाती हैं। इनमें से पांच की तैनाती कंपनी बाग में है, जबकि दो ईओ के आवास पर तैनात बताए जाते हैं। इसके अतिरिक्त दो माली प्रशासनिक अधिकारियों की कोठियों पर ड्यूटी बजा रहे हैं। एक माली को नगर पालिका कार्यालय में तैनात किया गया है। 156 बीघा में फैले कंपनी बाग में साफ-सफाई एवं देखभाल के लिए पांच मालियों की तैनाती है। मंगलवार को चेयरपर्सन को ये भी पार्क में नहीं मिले।
जलकल कर्मचारियों की ली क्लास
मुजफ्फरनगर। मंगलवार को पालिका अध्यक्ष ने जलकल विभाग के कर्मचारियों की भी क्लास ली। पालिका परिसर में सबको बुलाकर अपना कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पेयजल से संबंधित शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जलकल विभाग में 15 कर्मचारी हैं। शिकायतों को देखकर लग रहा है कि कर्मचारी मौके पर काम नहीं कर रहे। उन्होंने कर्मचारी को सख्त हिदायत दी।
आवासों का निरीक्षण कर सफाई के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका के क्वार्टरों का निरीक्षण कर अवैध निर्माण एवं गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पहले ईओ आवास का निरीक्षण किया। इसके बाद पालिका परिसर में स्थित आवासों में पहुंची। सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजेश ऊटवाल के क्वार्टर के पास कीचड़ एवं गंदगी मिलने पर सफाई एवं टाइल्स लगवाने के निर्देश दिए। पालिका परिसर में दोनों ओर टॉयलेट निर्माण तथा परिसर में विशेष सफाई रखने को कहा। इस दौरान सभासद संजय सक्सेना, प्रेमी छाबड़ा, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजेश ऊटवाल, महामंत्री राजू वैद्य, इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, उमाकांत, तनवीर आलम, परवीन कुमार, स्टेनो गोपाल त्यागी आदि मौजूद रहे।