बिजली बंबा बाईपास पर चार मार्च को नहीं चलेंगे वाहन

दिल्ली से हापुड़ रोड को जोड़ने वाला मेरठ का बिजली बंबा बाईपास 4 मार्च को दिनभर बंद रहेगा। तकरीबन 8 किलोमीटर लंबे इस बाईपास पर कोई वाहन नहीं चलेगा। जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर निर्माण कार्य होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन करते हुए एडवाइजरी जारी की है।


 

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी के अनुसार, 4 मार्च को सुबह 8 बजे से जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर रेल पटरी की मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू होगा। इसकी वजह से बिजली बंबा बाईपास पर हल्के व भारी सहित सभी प्रकार के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे 4 मार्च को वैकल्पिक रास्तों से हापुड़ और दिल्ली रोड की तरफ निकले।

बिजली बंबा बाईपास बंद होने से आधे शहर में जाम की समस्या बनेगी। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि बिजली बंबा बाईपास पर प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक 35 से 40 हजार वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में बिजली बंबा बाईपास पर वाहन बंद होने से शोप्रिक्स तिराहा, परतापुर तिराहा और दिल्ली रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। 

वहीं हापुड़ रोड पर बिजली बंबा बाईपास पुलिस चौकी, एल ब्लॉक शास्त्रीनगर, हापुड़ रोड और शास्त्रीनगर में भी वाहनों का दबाव अधिक रहेगा। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई का कहना है कि भारी वाहनों को मोहद्दीनपुर से खरखौदा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।