मुजफ्फरनगर: अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिरी स्विफ्ट डिजायर कार, पत्नी की मौत पति ने तैरकर बचाई जान


मुजफ्फरनगर जिले के खतौनी क्षेत्र में सोमवार को एक वाहन को बचाने के चक्कर में एक कार गंगनहर में जा गिरी। जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति ने तैरकर अपनी जान बचा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार समेत महिला के शव को बाहर निकाला। 
 

उत्तर प्रदेश में दिल्ली हरिद्वार को जोड़ने वाला गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग लगातार लोगों का काल बन रहा है। यहां आए दिन हो रहे हादसों से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज दोपहर भी यहां कार सवार पति-पत्नी  नहर में डूब गए। 

जानकारी के अनुसार जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव सावटु निवासी ललित पुत्र सतपाल अपनी पत्नी कोमल के साथ मेरठ जनपद के गांव पूठ से स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा गंगनहर की पटरी से होते हुए गांव जा रहा था। क्षेत्र के दूधली गांव के नजदीक एक वाहन से बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी।

कार चला रहा ललित किसी तरह सकुशल बाहर आ गया, जबकि उसकी पत्नी कार समेत नहर में डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला, तब तक कोमल दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।