टिकटॉक बनाने के लिए नहर में कूदा था किशोर, तीन दिन बाद वीडियो में सामने आई सच्चाई न्यू

मुजफ्फरनगर जिले में तीन दिन पूर्व एक किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई। नहर से किशोर का शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। वहीं परिजनों ने बेटे की हत्या कर नहर में फेंके जाने आरोप लगाए थे। वहीं तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने किशोर की मौत से जुड़े सारे रहस्यों से पर्दा हटा दिया। 




मुजफ्फरनगर के मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी किशोर की जान टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान गई थी। मौत के तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर किशोर की मौत का वीडियो वायरल होने से मामले का खुलासा हुआ। 




मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी राज (16) पुत्र राजा कुरैशी की लाश तीन दिन पूर्व कुतुबपुर गंगनहर में मिली थी, जिसके सिर में चोट के गंभीर निशान थे। किशोर अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए कुतुबपुर नहर पर गया था। सिर में चोट के निशान देख राज के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव गंगनहर में फेंके जाने की आशंका जताई थी।